बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ, आधे दुश्मनो को तो यूँही हरा देता हूँ।
अगर लोग यूँही कमियां निकालते रहे तो, एक दिन सिर्फ खूबियाँ ही रह जायेगी मुझ में।
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते, कहते है हर बात जुबां से हम, इशारा नहीं करते, हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में, वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।
सांस लेने से सांस देने तक जितने लम्हे हैं, सब तुम्हारे है
ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है, बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को, मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है कभी दूर तो कभी करीब होते है दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है
अपनी किस्मत में सभी कुछ था मगर फूल न थे, तुम अगर फूल न होते तो हमारे होते।
افسانہ ساز جس کا فراق وصال تھا شاید وہ میرا خواب تھا شاید خیال تھا