Funny Hindi Poetry and Jokes – 2020
आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।

तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है।

इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।
Hello Friends
Check the best collection of Funny Whats App Status and Hindi Jokes. I am sure you will like these Funny statuses. If you really like these statuses, you can directly download it and share it on social networking sites with your friends and loved ones.
When we get sad, funny Shayari and funny jokes play an important role in overcoming sadness. Whenever we are with our friends and want to have fun, we share funny Shayari jokes with our friends and loved ones.


اور تو دل کونہیں ہے کوئی تکلیف عدم ہاں ذرا نبض کسی وقت ٹھہر جاتی ہے

आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते, कहते है हर बात जुबां से हम, इशारा नहीं करते, हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में, वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।

ना रांझे सा पागल हूं, ना मिर्ज़ा सा लाचार हूं... मैं आशिक़ ऐसा वैसा नहीं, मैं आशिक़ बड़ा खुद्दार हूं